शिमला:राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की है. बीते तीन दिनों में सिरमौर, मंडी, ऊना, चम्बा, कुल्लू, हमीरपुर और बद्दी में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 75,967.55 लीटर अवैध शराब एवं 3,131 लीटर लाहन जब्त की है. (Excise Department seized of illicit liquor)
15.10 करोड़ की शराब-वस्तुएं जब्त:राज्य कर एवं आबकारी के आयुक्त यूनुस ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में विभाग ने कार्यबलों और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया और सीमावर्ती जिलों में पांच-पांच टीमें तैनात की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में विभाग के 67 दल कार्य कर रहे हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से कार्यबलों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक कुल 15.10 करोड़ रुपए मूल्य की शराब और अन्य वस्तुओं को जब्त किया है, जिसमें शराब, मोबाइल, कंबल, शॉल, इंडक्शन स्टोव, एलईडी इत्यादि वस्तुएं शामिल हैं. (Himachal assembly elections 2022)