शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग आदर्श चुनाव संहिता के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने एक सूचना के आधार पर मंडी जिला के भांबला चौक में एक बंद पड़ी दुकान के निरीक्षण के दौरान 53 पेटी व चार बोतल आईएमएफएल (फॉर सेल इन चंडीगढ़/पंजाब) पाई गई. (excise department recovered 674 boxes of liquor)
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि टास्क फोर्स ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इस मामले को पुलिस थाना हटली के सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग की टाक्स फोर्स ने पिछले तीन दिनों में प्रदेश के मंडी, चम्बा, कुल्लू, सोलन, शिमला, बिलासपुर जिलों एवं पुलिस जिला बद्दी और पुलिस जिला नूरपुर में कारवाई करते हुए लगभग 12388.65 लीटर शराब जब्त की है.
उन्होंने कहा कि जिला मंडी, चम्बा, कुल्लू, और पुलिस जिला नूरपुर में टास्कफोर्स ने जहां 6318 लीटर लाहन/कच्ची शराब आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जब्त करते हुए नियमानुसार मौके पर नष्ट किया है, वहीं शराब की 674 पेटियों को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.