हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: आबकारी विभाग की कार्रवाई, विभिन्न जिलों में शराब की 1454 बोतलें बरामद - हिमाचल में शराब की बोतलें बरामद

Liquor bottles recovered in Himachal: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी एवं कराधान विभाग की धरपकड़ जारी है. इनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए विभाग की चेकिंग की मुहिम दिन रात जारी है. छापेमारी के दौरान हर दिन भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा रही है. विभाग की टीम ने आज शिमला, ऊना, बद्दी में छापेमारी के दौरान अवैध शराब की 1454 बोतलें पकड़ी हैं और 39 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.

Action of Excise Department in Himachal
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Oct 25, 2022, 5:11 PM IST

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि विभाग ने चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिला शिमला, ऊना, सोलन के बद्दी में शराब की 1454 बोतलें बरामद करते हुए संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 39 के अंतर्गत कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के अंतर्गत टास्क फोर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. टास्क फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है.

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने (Liquor bottles recovered in Himachal) कहा कि मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा सभी व्यवसायिक परिसरों पर भी विभागीय अधिकारी नजर रख रहे हैं. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आदर्श चुनाव संहिता का पालन करते हुए प्रदेश में विभाग द्वारा विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत चेकिंग की जा रही है और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 पर सम्पर्क कर सकता है या ई-मेल- vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर-9418611339 पर भी शिकायत कर सकता है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू सीट से कटा महेश्वर सिंह का टिकट, नरोत्तम ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार, आजाद चुनाव लड़ेंगे Maheshwar Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details