शिमला:मतदान के दौरान शराब बेचने पर पाबंदी लगाई गई है लेकिन फिर भी कुछ जगह चोरी छिपे शराब बेचने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस और आबकारी विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने देसी शराब की 224 बोतलें, अंग्रेजी शराब की 64 बोतलें, बीयर की 13 बोतलें और 92 लीटर लाहन बरामद की हैं. (Illicit liquor caught in Kullu)
सिरमौर जिला में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक परिसर से देसी शराब की 108 बोतलें और अंग्रेजी शराब की 42 बोतलें बरामद की हैं. दोषी के खिलाफ नाहन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त टीम ने जिला कुल्लू में 92 लीटर अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत नष्ट किया है. ड्राई डे के दृष्टिगत हिमाचल में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है.