हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: शराब तस्करों पर आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, एक महीने में 750 पेटी अवैध शराब जब्त - Excise Department action on liquor smugglers

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने एक महीने में सोलन के कई इलाकों में छापेमारी की और 750 पेटियां देसी शराब की बरामद की. (Excise Department Action on illicit liquor in Shimla)

Excise Department action on liquor smugglers in Himachal.
शिमला में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई.

By

Published : Jul 28, 2023, 7:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है. विभाग ने इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है जो शराब तस्करों पर शिंकजा कसने के लिए नाकेबंदी के साथ-साथ छापेमारी भी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसी के तहत बीते एक माह में आबकारी विभाग ने 750 पेटियां शराब की विभिन्न जगहों पर पकड़ी हैं.

शराब तस्करों पर आबकारी विभाग का एक्शन: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस ने बताया कि विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिन बरोटीवाला, टिपरा, कुल्हाड़ीवाला व सैन्सीवाला में 6 संदिग्ध स्थानों में छापामारी की. छापेमारी के दौरान दो किराना दुकानों से 80 बोतल देसी शराब बरामद की गई. बरामद की गई शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी. किराना दुकान के सामने एक स्कूटी में से भी शराब की 14 बोतलें बरामद की गई. उन्होंने बताया कि बरोटीवाला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

युनूस, आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी.

2023 में हजारों लीटर शराब बरामद: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस ने बताया कि अप्रैल 2023 से अब तक बीबीएन में अलग-अलग छापेमारियों में अवैध शराब के 19 मामले पकड़े गए. जिसमें अब तक 1114.482 लीटर शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विशेष टीमों ने विभिन्न जिलों में अलग-अलग जगह कार्रवाई की है.

750 पेटी अवैध शराब बरामद: आबकारी आयुक्त ने बताया कि विभाग ने प्रदेश में एक माह में अलग-अलग जगह से लगभग 750 पेटी अवैध शराब जब्त की है. विभिन्न धाराओं में 200 मामले आबकारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए हैं. अधिकारियों को अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश गए हैं. उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि अवैध शराब से संबंधित मामले नजर में आते ही विभाग के ध्यान में लाएं. उन्होंने बताया कि विभाग ने मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जो कि 24 घंटे काम करेगा. कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत मोबाइल नंबर 94183-31426 पर दर्ज करवा सकता है. विभाग इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगा.

ये भी पढे़ं:पांवटा साहिब में 396 बोतलें अवैध शराब बरामद, दूसरे मामले में पुलिस ने लाखों की illicit liquor की नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details