शिमला: हिमाचल प्रदेश के खजाने के लिए एक राहत की खबर है. हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने मौजूदा वित्त वर्ष में 31 मई तक की अवधि में 1004 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है. ये पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान जुटाए गए 890 करोड़ रुपए से 13 फीसदी अधिक है. राज्य कर व आबकारी विभाग के आयुक्त आईएएस अधिकारी युनूस के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष में ये बढ़ोतरी एक अच्छा संकेत है.
उन्होंने बताया कि 13 फीसदी की बढ़ोतरी उल्लेखनीय है. आयुक्त ने बताया कर व आबकारी विभाग रिटर्न की निगरानी, रिटर्न की त्वरित जांच, जीएसटी ऑडिट को समय पर पूरा करने और जीएसटी संग्रह में सुधार के लिए टैक्सेशन ऑफिसर्स की क्षमता निर्माण पर खास ध्यान दे रहा है. विभाग ने इस वित्त वर्ष के दौरान 13 लाख ई-वे बिलों के सत्यापन का लक्ष्य रखा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह में विभागीय अधिकारियों ने 1.85 लाख रुपये के ई-वे बिलों का सत्यापन किया. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों से 92 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं.