हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सितंबर के पहले सप्ताह में होंगी नौंवी से बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं, जानिए EXAM का पैटर्न - exams for class 9th to 12th himachal

हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक स्कूल बंद हैं. अगर स्कूल खुलते हैं, तो परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी, नहीं तो ऑनलाइन ही परीक्षाओं का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड के निदेशक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे होगी.

हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड

By

Published : Aug 23, 2021, 3:32 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में नौवीं से बारहवीं की परीक्षाएं सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक स्कूल बंद हैं. अगर स्कूल खुलते हैं, तो परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी, नहीं तो ऑनलाइन ही परीक्षाओं का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड के निदेशक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे होगी. परीक्षा में 40 फीसदी बहु-विकल्पीय (Multiple Choice Questions) और 60 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Subjective type Questions) होंगे.


9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं अगर ऑनलाइन होती हैं, तो 3 घंटे में परीक्षा पूरे होने के बाद विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से अध्यापक को भेजनी होगी. परीक्षाओं की डेटशीट स्कूल स्तर पर प्रिंसिपल के द्वारा तैयार की जाएगी.


बता दें कि विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल खुलने पर परीक्षाएं ऑफलाइन जबकि स्कूल बंद रहने पर परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया जाएगा. हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय (Himachal Pradesh Directorate of Education) के साल 2020 के आदेशों के मुताबिक विद्यार्थियों के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details