शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाने को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एचपीयू इन परीक्षाओं को एमएचआरडी की ओर से जारी एसओपी के आधार पर ही करवाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षाओं को करवाने के लिए किया जाएगा. इसके लिए एचपीयू की ओर से यूजी के छात्रों के लिए 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
विश्वविद्यालय का यही प्रयास है कि कोविड संकट के बीच में छात्रों को अपने क्षेत्र से दूर परीक्षा के लिए ना जाना पड़े. इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के नजदीकी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिससे छात्र आसानी से अपनी परीक्षा दे सकें.
यूजी के अंतिम सेमेस्टर में 37 हजार के करीब छात्र परीक्षा देंगे, ऐसे में विश्वविद्यालय के समक्ष यह बड़ी चुनौती है कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग कर इन परीक्षाओं को करवाया जाए. विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है कि वह परीक्षार्थियों को उनके घर के नजदीक की परीक्षा देने की सुविधा देंगे.