शिमला:डेंटल कॉलेजों में यूजी कक्षाओं के फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर तक के एग्जाम शुरू हो गए हैं. कोरोना काल के बाद पहली बार यह एग्जाम करवाए जा रहे हैं. एग्जाम करवाने के लिए इस बार कॉलेजों में खास तरह के इंतजाम किए गए हैं.
इसमें पहली बार दो शिफ्टों में एग्जाम करवाए जा रहे हैं, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी. इससे एक शिफ्ट में आधे ही स्टूडेंट बुलाए जा रहे हैं, जबकि आधे स्टूडेंट दूसरी शिफ्ट में आ रहे हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी मैनटेन हो रही है. इसके अलावा कॉलेज के गेट पर एंट्री करने से पहले सभी छात्रों का तापमान भी चेक किया जा रहा है.