शिमला: कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले से जुड़े सूरज हत्याकांड में गिरफ्तार चल रहे पूर्व आईजी जहूर जैदी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.
जहूर जैदी कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस के एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे. उनके साथ शिमला के पूर्व एसपी नेगी समेत नौ अन्य पुलिसवालों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. यह केस सीबीआई कोर्ट शिमला में विचारधीन है. कोर्ट ने 24 मार्च को सभी आरोपियों की गवाही हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व आईजी जहूर जैदी ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी है. इनके अलावा आठ आरोपी फिलहाल जेल में हैं.
आपको बता दें कि चार जुलाई 2017 को बानकूफर क्षेत्र की स्कूली छात्रा लापता हो गई थी. घटना के दो दिन बाद दांदी जंगल में उसका शव बरामद हुआ था. छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन्हीं 6 आरोपितों में से एक की कोटखाई थाने में मौत हो गई थी. हाईकोर्ट ने इस माले की जांच का आदेश सीबीआई को दिया. जांच के दौरान सूरज की हत्या के आरोप में 29 अगस्त को सबसे पहले तत्कालीन आईजी सहित आठ पुलिस कर्मी गिरफ्तार किए गए थे. बाद में शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी पकड़े गए थे.