शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह बेटे विक्रमदित्य सिंह के विवाह की तैयारियों के लिए पूरे परिवार के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं. वीरभद्र सिंह जयपुर के नारायण हाउस पैलेस में ठहरे हैं. उदयपुर और रामपुर के दो शाही राजघरानों में होने जा रहे विवाह में राज परिवार और देश के जाने माने लोग शिरकत करेंगे.
'युवराज' की शादी के लिए जयपुर पहुंचे EX CM वीरभद्र 6 और 7 मार्च को चलने वाले शादी समारोह के बाद युवराज विक्रमादित्य अपनी राजकुमारी सुदर्शना सिंह के साथ 9 मार्च को शिमला पहुंचेगे और देवी भीमाकाली के मंदिर में दर्शन को जाएंगे. शादी के बाद दिल्ली, पीटरहॉफ, शिमला ग्रामीणऔर अर्की में रिसेप्शन पार्टीजऔर खुली धाम समारोह का आयोजन होगा.
दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणबमुखर्जी, पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष राहुलगांधी सहित एक हजार लोगों को निमंत्रणदिया है. शिमला केपीटरहॉफ में 15 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व शांताकुमार को शामिल होने के लिए वीरभद्र सिंह ने विशेष आग्रह की है. उन्होंने जयराम, धूमल व शांताको फोन कर न्योता दिया है.
प्रदेश केसभी मंत्री, कांग्रेस व भाजपा विधायकदल व सभी अधिकारियों को भी न्यौता दिया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए कुनिहार में 20 मार्चको धाम लगाई जाएगी. इसके अलावा धाम का आयोजनशिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुन्नीव बनुटी में 13 व 14 मार्च को होगी.
24 अक्टूबर 2018 को विक्रमादित्य की हुई थी सगाई
विक्रमादित्य राजस्थान के एक राजपरिवार के दामाद बनने वाले हैं. 24 अक्टूबर 2018 को उन्होंने उदयपुर के राजपरिवार की बेटी सुदर्शना सिंह से सगाई की थी. विक्रमादित्य की होने वाली पत्नी मुंबई से ग्रेजुएशन करने बाद इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. वे राजस्थान की अमेठ रियासत की राजकुमारी हैं.