हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिब्यूनल को बंद करने पर भड़के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कहा: कर्मचारियों के साथ हुआ अन्याय - government in himachal

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि रकार ने यह फैसला बिना सोचे समझे लिया है. ट्रिब्यूनल में हजारों कर्मचारियों को इन्साफ मिलता था, इसे बंद करना कर्मचारियों के साथ मजाक है.

Virbhadar singh

By

Published : Aug 29, 2019, 5:50 PM IST

शिमला: विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने का विधेयक पारित हो गया. विपक्ष ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट भी किया. विपक्ष के वॉकआउट करते ही सत्ता पक्ष ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के लिए लाया विधेयक बहुमत से पारित कर दिया.

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले पर कांग्रेस और सीपीआईएम विधायक ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लगाए है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले पर कहा कि सरकार ने ये फैसला बिना सोचे समझे लिया है. ट्रिब्यूनल कोई खिलौना नहीं है. खोला और फिर बंद कर दिया.

वीडियो

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि ट्रिब्यूनल में हजारों कर्मचारियों को इन्साफ मिलता था. इसे बंद करना कर्मचारियों के साथ मजाक है. ट्रिब्यूनल आज से नहीं चल रहा था. बल्कि, लम्बे अरसे से चला आ रहा था. इसका अपना अस्तित्व भी कायम किया हुआ था, लेकिन सरकार ने बिना सोचे समझे इसे बंद कर दिया. सरकार का ये फैसला तानशाही है.

पूर्व सीएम ने कहा कि ट्रिब्यूनल से कोई नुक्सान नहीं हो रहा था. कर्मचारियों को कम समय में राहत मिलती थी, अब कर्मचारियों को हाईकोर्ट में लंबा इंतजार करना पड़ेगा. कोर्ट में पहले ही कई मामले लंबित पड़े हैं. ऐसे में कर्मचारियों के मामले भी यहीं जाएंगे और कर्मचारियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगां.सरकार का ये फैसला कर्मचारियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details