हिमाचल के रेस्टहाउस में कमरों के किराए से लेकर खाना-पीना सब हुआ महंगा, सुक्खू सरकार का राजस्व बढ़ाने पर फोकस
हिमाचल प्रदेश को तंगहाली से बाहर निकालने के लिए राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके तहत प्रदेश सरकार ने रेस्टाउसों की आय बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहले इन रेस्टहाउसों का किराया बढ़ाया और अब इनमें खाना-पीना भी महंगा कर दिया है.
हिमाचल के रेस्टहाउस में खाना-पीना हुआ महंगा.
By
Published : May 7, 2023, 9:42 AM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश को तंगहाली से बाहर निकालने के लिए राजस्व बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए जहां सरकार वाटर सेस लगाने जैसे कदम उठा रही है, वहीं सरकारी रेस्टाउसों की आय बढ़ाने को लेकर भी फैसले ले रही है. इन जगहों पर अभी तक सस्ते में खाने पीने की वस्तुएं मिल रही थीं और इनका फायदा आम आदमी के बजाए वीआईपी या साधन संपन्न वर्ग ही उठाता रहा है. यही वजह है कि सरकार ने पहले इन रेस्टहाउसों का किराया बढ़ाया और अब इनमें खाना-पीना भी महंगा कर दिया है.
मंहगा हुआ अब रेस्टहाउसों का खाना:प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आते ही हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्टहाउस पीटरहॉफ में कमरों का किराया विधायकों, मंत्रियों, बोर्डों और निगमों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन आदि के लिए बढ़ाया. वहीं एक कदम आगे बढ़कर सरकार ने यहां पर खाना पीना भी महंगा कर दिया है.
हिमाचल के रेस्टहाउस में खाना-पीना हुआ महंगा.
अब इन जगहों पर चुकाने होंगे अधिक दाम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी रेस्टहाउस पीटरहॉफ में खाने और पीने के रेट भी बढ़ा दिए हैं. चाय, सनेक्स, सूप से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में खाने की सभी वस्तुओं के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इन जगहों पर अब चाय एक कप के लिए 8 रुपए के बजाए 15 रुपये चुकाने होंगे.
वहीं, वेज सूप 20 रुपये के बजाए 45 रुपये और शाकाहारी खाने की थाली 50 रुपये के बजाए 75 रुपये की गई है. यहां पर शाही पनीर की एक प्लेट 70 रुपये के बजाए 120 रुपये में मिलेगी. हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बढाए हुए रेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यहां पर अधिकतर वीआईपी यानी विधायक, मंत्री, सांसद और अफसर ही ठहरते हैं. ऐसे में इन लोगों को अब यहां पर खाने के लिए भी ज्यादा रेट चुकाने पड़ेंगे. इस तरह वीआईपी पर ही इसका असर पड़ेगा
सामानों के नए और पुराने रेट (रुपये में)
सामान
नए रेट
पुराने रेट
चाय (एक कप)
15
08
चाय फुल सेट
50
30
कॉफी (एक कप)
25
15
कॉफी हॉफ सेट
50
30
वेज सूप
45
20
टमाटर सूप
45
30
चिकन सूप
70
55
वेज थाली
75
50
ग्रीन सलाद ( प्लेट)
25
15
दाल ( प्लेट)
40
20
शाही पनीर ( प्लेट)
120
70
रोटी (एक)
10
05
फ्राइड राइस
60
40
खीर (एक प्लेट)
50
40
इन वीआईपी जगहों पर अब बढ़ चुका है किराया:हिमाचल भवन दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली, शिमला के विलीज पार्क रेस्टहाउस और सरकारी गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में अब विधायक, मंत्री और अन्य वीआईपी अब कमरों का किराया 2000 रुपए तक बढ़ चुका है. यहां इनको एक कमरा 250 रुपए और 500 रुपए था, वहीं अब इनका किराया 1200 रुपए किया गया है, इसी तरह सुपर डीलक्स कमरे का किराया 1600 रुपए और वीआईपी रूम का किराया 2000 रुपए रखा गया है.
सबसे बड़ी बात है कि सरकार के रेस्टहाउस हिमाचल में अधिकांश जगहों पर हैं. यहां पर अधिकतर राजनीतिक पार्टियों के नेता ही पहुंचते हैं. इसके अलावा अफसर भी इन जगहों पर ठहरते हैं. आम लोगों को जहां निजी होटलों और रेस्टोरेंट में मंहगा खाना मिलता है. इन लोगों को लोगों को यहां पर सस्ते में खाना पीना मिल रहा था, लेकिन अब सुखविंदर सिंह सरकार ने इसको महंगा कर दिया है.