हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर साल अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें विधायक, सुक्खू लाएंगे विधानसभा में बिल

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है. चुने हुए प्रतिनिधि को भी अपने राजनैतिक जीवन मे पारदर्शिता लानी चाहिए. चुने हुए विधायकों के बारे में धारणा रहती है कि इतनी संपत्ति कहां से आई. ऐसे में विधायको को अपने आय के स्त्रोत को सार्वजनिक करना चाहिए.

every mla must show his property

By

Published : Aug 23, 2019, 10:55 PM IST

शिमला: हिमाचल के सभी विधायक हर साल अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें इसके लिए कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा के मॉनसून सत्र में बिल लाने की तैयारी में हैं.
सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू 29 अगस्त को प्राइवेट मेम्बर-डे के मौके पर नियम 101 के तहत इस बात पर जोर देंगे कि विधायक अपनी संपत्ति को हर साल सार्वजनिक करें. ये सम्पति कैसे बनाई और विधायक की आय के क्या स्त्रोत हैं. इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है. चुने हुए प्रतिनिधि को भी अपने राजनैतिक जीवन मे पारदर्शिता लानी चाहिए. चुने हुए विधायकों के बारे में धारणा रहती है कि इतनी संपत्ति कहां से आई. ऐसे में विधायको को अपने आय के स्त्रोत को सार्वजनिक करना चाहिए. इसके लिए विधानसभा के पोर्टल पर व्यवस्था की जानी चाहिए.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू.

सुक्खू ने कहा कि 29 अगस्त प्राइवेट मेम्बर डे पर नियम 101 के तहत एक संकल्प लाने की मांग अध्यक्ष से की है, लेकिन अध्यक्ष ने एथिक कमेटी में इस पर चर्चा की बात कही है. कांग्रेस इस विषय पर प्राइवेट मेम्बर-डे पर सदन में चर्चा चाहती है और सभी विधायक इस पर अपने राय रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details