आइस स्केटिंग रिंक शिमला में शाम का सेशन शुरू. शिमला:एशिया के पहले ओपन और प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक शिमला में अब शाम का सेशन भी शुरू हो गया है. अब आइस स्केटिंग के शौकीन सुबह- शाम दोनों सेशन में गेम्स खेल सकते हैं. खिलाड़ी अपनी सहूलियत के हिसाब से रिंक में आ सकते हैं. राजधानी शिमला में भले ही बर्फ न पड़ी हो, लेकिन सुबह-शाम ठंड होने के कारण यहां प्राकृतिक रूप से शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जम चुकी है, जिसका स्केटिंग का शौक रखने वाले लुत्फ उठा रहे हैं. (Evening session begin at Shimla Ice Skating Rink)
रात 7 से रात 9 बजे तक चलेगा सेशन- आइस स्केटिंग रिंक शिमला में एक सप्ताह पहले ही सुबह का सेशन शुरू हो गया था. वहीं, बुधवार से यहां शाम का सेशन भी शुरू हो गया है. यह सेशन रात को 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा. बीते साल की बात करें तो 2021 में 22 दिसंबर को शाम के सेशन शुरू किया गया था. इस बार एक दिन पहले ही शाम को सेशन शुरू कर दिया गया है.
बड़ों के साथ बच्चे भी उठा रहे लुत्फ-कड़ाके की ठंड होने के बाद भी स्केटिंग का शौक रखने वाले लोगों के हौसले बुलंद है. तापमान कम होने के बाद भी बड़े तो बड़े पर बच्चे भी आइस स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं. बच्चे काफी संख्या में आइस स्केटिंग रिंक शिमला में पहुंच रहे हैं. स्केटिंग के पहले ही दिन बच्चे और और बड़े काफी खुश नजर आए.
इस बार काफी साथ दे रहा मौसम-आइस स्केटिंग रिंक के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि इस बार आइस स्केटिंग रिंक शिमला में काफी अच्छी बर्फ जमी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुताबिक इस बार एक दिन पहले ही शाम का सेशन शुरू हो गया है, जिससे बच्चे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा की इस बार मौसम काफी साथ दे रहा है और रिंक में अच्छी बर्फ जम रही है और इस बार ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है.
एशिया का पहला ओपन आइस स्केटिंग रिंक-उन्होंने कहा कि सुबह के सेशन में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक स्केटिंग हो रही है और रात 7 बजे से 9 बजे तक स्केटिंग का समय रखा गया है. बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है. जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. इस रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था. तब से लेकर हर साल यहां पर सर्दियों में प्राकृतिक रूप से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है.
पर्यटक 300 रुपये में कर सकेंगे स्केटिंग: आइस स्केटिंग क्लब शिमला द्वारा पर्यटकों से एक सेशन के 300 रुपए लिए जा रहे हैं. जिसमें क्लब की ओर से स्केट्स मुहैया करवाए जा रहे हैं. साथ ही स्केटिंग सीखने के लिए कोच भी साथ रहेंगे. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रिंक में स्केटिंग शुरू की जाती है. (Shimla Ice Skating Rink)
ये भी पढ़ें:Shimla Ice Skating Rink: आइस स्केटिंग के दिवानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा रोमांच का खेल