शिमला: देश में मैदानी इलाकों में जहां लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, हिमाचल का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां लोग जून माह में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं. जी हां प्रदेश की राजधानी शिमला जो यहां की खूबसूरत वादियों और यहां के सुहावने मौसम लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है.
शिमला में गर्मियों के महीने में भी इस तरह का मौसम बना हुआ है कि यहां लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं. लोगों की स्वेटर और जैकेट्स ही नहीं उतर पा रहे हैं. अप्रैल, मई और जून माह अमूमन बेहद गर्म होते हैं. गर्मी में लोगों के पसीने छूटते हैं, लेकिन शिमला में इस बार अगर ही नजारा देखने को मिल रहा है.
लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान यहां इस तरह का बना हुआ है कि लोगों को ठंड लग रही है और उन्हें गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. अप्रैल और मई महीने में शिमला में जहां तापमान 28 डिग्री के ऊपर पहुंचता था वहां इस बार मात्र मई माह में एक ही दिन पारा 28. 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अन्य दिनों में तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड हो रहा है.
बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी शिमला में हो रही है जिसकी वजह से सर्दी यहां से जाने का नाम ही नहीं ले रही है. शिमला का यही मौसम है जिसके लिए समर सीजन में मैदानी इलाकों में गर्मी और लू से राहत पाने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. पर्यटकों के लिए जहां यह मौसम राहत देने वाला है वहां शिमला के लोग इस तरह के मौसम से अब निराश दिख रहे हैं.
इस मौसम को लेकर शिमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें यह महसूस ही नहीं हो रहा है कि गर्मियां आई हैं. सर्दियों से लेकर अभी जून माह तक भी स्वेटर नहीं उतर रहे हैं. गर्मी में भी सर्दी का एहसास हो रहा है. जैकेट्स और स्वेटर लगातार पहनने पड़ रहे हैं और अब जब मानसून का आगमन होगा तो फिर शिमला में तापमान और नीचे चला जाएगा.
वहीं, जून महीने में इस तरह के ठंडे मौसम होने के पीछे मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में यह गिरावट आई है. अप्रैल मई माह में जहां तापनाम में बढ़ोतरी होती थी वहीं, इस बार इन महीनों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.