शिमला: मंगलवार को हिमाचल कैबिनेट सब कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने विपक्ष के ऊपर भी जमकर निशाना साधा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्यादा जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सभी विभागों के अंदर कैसे काम कर सकते हैं इसके ऊपर चर्चा हुई. वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना साधा. मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस समय भी राजनीति दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि कांग्रेस वाले अपनी लिस्ट दें कि उन्होंने कोविड-19 फंड में कोई योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी लगातार काम कर रहे हैं और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं.