नई दिल्ली :विवाह रेखा व्यक्ति के वैवाहिक जीवन का संकेत देती है. हाथ में विवाह रेखा कैसी है, यह व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती है. हाथ में विवाह रेखा कई तरह से हो सकती है. यह रेखा बुध पर्वत पर (palmistry shows married life) मिलती है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, यदि विवाह रेखा आगे बढ़कर अंत में सांप की जीभ की तरह दो शाखाओं में बंट जाए तो दंपति में वाद-विवाद की स्थितियां बनी रहती हैं. ऐसे दंपति में छोटी-छोटी बातों पर मतभेद होते हैं. कई बार विवाद हद से ज्यादा भी बढ़ जाता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि यदि दोनों हाथों में विवाह रेखाएं दो शाखाओं में बंट जाएं तो शादी टूटने का संकेत होता है. हस्त रेखा के नियमों के आधार पर विवाह रेखा कटी नहीं होनी चाहिए, बल्कि समान रूप से स्पष्ट होनी चाहिए. यदि रेखा कटी हो तो उसमें कहीं न कहीं कोई और चिह्न बन जाता है, जिससे उसका मतलब भी बदल जाता है. विवाह रेखा स्पष्ट और गहराई वाली शुभ मानी जाती है. स्पष्ट विवाह रेखा वाले व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन खूबसूरत होता है.
यदि टूटी हुई या अधिक रेखाओं के साथ विवाह रेखा मिली होती है तो दांपत्य जीवन में अड़चन आती है. जिन लोगों के हाथ में विवाह रेखा हृदय रेखा के समीप होती है, उनकी शादी 20 साल की उम्र के लगभग हो जाती है. यदि यह विवाह रेखा छोटी हो और हृदय रेखा के मध्य में हो तो 22 वर्ष के आस-पास की उम्र में विवाह होने के योग होते हैं. यदि एक से अधिक छोटी-छोटी विवाह रेखाएं हाथ में दिखाई देती हैं तो वे प्रेम संबंधों को दर्शाती हैं.
यदि महिला के हाथ में विवाह रेखा के शुरुआत में ही द्वीप का निशान बने तो विवाह में धोखा मिलने की आशंका बनती है. यदि ऐसा नहीं है तो यह जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य का संकेत देता है. इस स्थिति में जीवनसाथी का स्वास्थ्य अकसर खराब रहता है. व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा का बहुत नीचे की ओर झुककर हृदय रेखा को काटना शुभ लक्षण नहीं माना गया है. यह निशान जीवनसाथी की मृत्यु का संकेत देता है. विवाह रेखा का लंबा होना और सूर्य पर्वत तक जाना शुभ संकेत माना गया है.
यह स्थिति जीवनसाथी के संपन्न होने का भी इशारा करती है, लेकिन यदि विवाह रेखा सूर्य रेखा को काटकर आगे बढ़े तो इसके परिणाम उलट मिलेंगे. ऐसे लोगों को विवाह के बाद जीवनसाथी से बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. बुध पर्वत पर आकर कोई रेखा विवाह रेखा को काटे तो यह भी वैवाहिक जीवन में परेशानियों का इशारा करता है. यदि विवाह रेखा बीच में टूट जाए तो यह वैवाहिक विच्छेद का संकेत देती है.
यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथों में विवाह रेखा के आरंभ में दो शाखाएं हो तो उस व्यक्ति की शादी टूटने का भय रहता है. यदि किसी स्त्री के हाथ में विवाह रेखा के आरंभ में द्वीप चिह्न हो तो उसका विवाह किसी धोखे से होने की संभावनाएं रहती है. साथ ही यह निशान जीवन साथी के खराब स्वास्थ्य की ओर भी इशारा करता है. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा बहुत अधिक नीचे की ओर झुकी हुई दिखाई दे रही है और वह हृदय रेखा को काटते हुए और नीचे चली जाए तो यह शुभ लक्षण नहीं माना जाता है. ऐसी रेखा वाले व्यक्ति का जीवन साथी उसकी मौजूदगी में ही गुजर सकता है. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा लम्बी और सूर्य पर्वत तक जाने वाली है तो यह संपन्न और समृद्ध जीवन साथी का प्रतीक है. यदि बुध पर्वत से आई हुई कोई रेखा विवाह रेखा को काट दे तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन परेशानियों भरा होता है.