शिमला: राजधानी शिमला में जनता की समस्यायों को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन में ढील देने का निर्णय लिया है. करीब 6 घंटे की ढील में लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जरुरी और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए ढील देने का निर्णय लिया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई ढील के दौरान शहरवासियों को पर्याप्त फल, सब्जी, दूध नहीं मिल पाया है.
सब्जियों की किल्लत के चलते प्रशासन द्वारा किए जा रहे आवश्यक वस्तुओं के दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है. इसके अलावा जो सब्जियां और सब्जी विक्रेताओं के पास पुराने पढ़ें हैं उन्हें भी महंगे दामों पर बेच कर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है. लोगों का कहना है प्रशासन ने लॉकडाउन में भले ही छूट दी है, लेकिन शहर के उपनगरों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोगों को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है.