शिमलाःशिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुंचने के लिए अब मशक्कत नहीं करेगी पड़ेगी. अब लिफ्ट और एस्केलेटर के जरिए चंद मिनट में ही लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज पर पहुंचा जा सकेगा. स्मार्ट सिटी के तहत एस्केलेटर, लिफ्ट और स्काईवॉक का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी साल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा.
11.37 करोड़ रुपये किए जा रहे खर्च
इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर माह तक रखा गया है. कार्य पूरा होते ही लोग लक्कड़ बाजार से रिज तक चंद पलों में ही पहुंच जाएंगे. स्मार्ट सिटी के तहत इस कार्य पर 11.37 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में बनाया जाना है. इसमें सबसे पहले एस्केलेटर लगना है. इसके बाद जगह कम होने के कारण एलिवेटर यानी शीशे की दीवारों वाली लिफ्ट को लगाया जाएगा.