हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में जोरों से चल रहा लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम, लक्कड़ बाजार से रिज पहुंचना होगा आसान - how to reach ridge shimla

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को भी आधुनिक बनाया जाएगा. पुराने भवनों को तोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे.

lift and escalator work in shimla
शिमला में जोरों पर चल रहा लिफ्ट और एस्केलेटर का काम

By

Published : Apr 3, 2021, 9:25 PM IST

शिमलाःशिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुंचने के लिए अब मशक्कत नहीं करेगी पड़ेगी. अब लिफ्ट और एस्केलेटर के जरिए चंद मिनट में ही लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज पर पहुंचा जा सकेगा. स्मार्ट सिटी के तहत एस्केलेटर, लिफ्ट और स्काईवॉक का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी साल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा.

11.37 करोड़ रुपये किए जा रहे खर्च

इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर माह तक रखा गया है. कार्य पूरा होते ही लोग लक्कड़ बाजार से रिज तक चंद पलों में ही पहुंच जाएंगे. स्मार्ट सिटी के तहत इस कार्य पर 11.37 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में बनाया जाना है. इसमें सबसे पहले एस्केलेटर लगना है. इसके बाद जगह कम होने के कारण एलिवेटर यानी शीशे की दीवारों वाली लिफ्ट को लगाया जाएगा.

वीडियो.

स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार से लेकर रिज मैदान तक एस्कलेटर और लिफ्ट का कार्य शुरू हो चुका है. इस पर 11.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस कार्य को इस साल के अंदर-अंदर ही पूरा किया जाएगा.

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड भी बनेगा आधुनिक

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को भी आधुनिक बनाया जाएगा. पुराने भवनों को तोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे. इसमें यात्रियों के बैठने के लिए स्थान के अलावा क्लॉक रूम, शौचालय और वेटिंग रूम के साथ शॉपिंग कांप्लेक्स भी बनेगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details