हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में शुरू हुई प्रवेश परीक्षाएं, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण - शिमला

शनिवार को एचपीयू में पीजी के प्रवेश परीक्षाओं के दौरान एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को कुलपति ने जांचा और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.

HPU में शुरू हुई प्रवेश परीक्षाएं

By

Published : May 25, 2019, 10:14 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इन दिनों पीजी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं. सत्र 2019-20 के लिए एचपीयू प्रवेश परीक्षाएं करवा रहा है. शनिवार को एचपीयू में पीजी के प्रवेश परीक्षाओं के दौरान एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को कुलपति ने जांचा और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.

उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात संबंधित स्टॉफ को प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शिता से करवाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों को नहीं आनी चाहिए. कुलपति ने एचपीयू में विधि विभाग के साथ ही पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग, जनसंख्या अनुसंधान केंद्र सहित अंबेडकर भवन का दौरा किया.

बता दे कि एचपीयू में 22 मई से पीजी कोर्सेज में प्रवेश को लेकर प्रवेश परीक्षाएं शुरू की है. यह परीक्षाएं एचपीयू में 31 मई तक चलेंगी. परीक्षाओं के संचालन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए और परीक्षाएं सही तरीके से संम्पन्न हो इसके लिए एचपीयू कुलपति अपने स्तर पर भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

एचपीयू प्रशासन इन पीजी प्रवेश परीक्षाओं के बाद 20 जून तक सभी कोर्सेज के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, जिसकी बाद एक जुलाई से 6 जुलाई तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके बाद 13 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

पढ़ेंः जुब्बल में नाबालिग बनी हवस का शिकार, पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details