शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इन दिनों पीजी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं. सत्र 2019-20 के लिए एचपीयू प्रवेश परीक्षाएं करवा रहा है. शनिवार को एचपीयू में पीजी के प्रवेश परीक्षाओं के दौरान एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को कुलपति ने जांचा और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात संबंधित स्टॉफ को प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शिता से करवाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों को नहीं आनी चाहिए. कुलपति ने एचपीयू में विधि विभाग के साथ ही पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग, जनसंख्या अनुसंधान केंद्र सहित अंबेडकर भवन का दौरा किया.