शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर ली गई है. परीक्षा की तिथि तय करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. 1 जून को एचपीयू बीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा और छात्र प्रवेश के लिए 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए एचपीयू की ओर से दो सरकारी कॉलेजों के साथ ही प्रदेश के निजी बीएड कॉलेजों में तय बीएड की सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा. छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर कर ही करना होगा. एचपीयू की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए प्रवेश फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट www.admission.hpushimla.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं. सभी छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 21 मई तय तिथि तक भरने होंगें. इसके बाद जो भी आवेदन छात्र करेंगे उन्हें मान्य नहीं माना जाएगा.