हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को IGMC शिमला किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही परेशानी - Energy Minister Sukhram Chaudhary

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया है. साथ में उनके परिवार को भी आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है. इसमें एक पीएसओ और 5 एसएसबी के जवान शामिल हैं.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

By

Published : Aug 9, 2020, 7:25 AM IST

शिमला:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में हल्की तकलीफ हो रही है. इससे उन्हें डीडीयू अस्पताल शिमला से आईजीएमसी भेजा गया है.

आईजीएमसी में डॉक्टरों व प्रशासन को इनके शिफ्ट करने की सूचना दे दी गई है. साथ में उनके परिवार को भी आइजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है. गौर रहे कि ऊर्जा मंत्री एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह अपने पूरे परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें उनकी बेटियां और पत्नी शामिल है. अब पूरे परिवार को आईजीएमसी शिफ्ट किया गया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को जिला में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां, एक पीएसओ और 5 एसएसबी के जवान शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री ने खुद अपने पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की थी और उनके संपर्क में आये लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील भी की थी.

हाल ही में सुखराम चौधरी को कैबिनेट में जगह दी गयी है और इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से लेकर तमाम बड़े नेता उनके संपर्क में आये हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मंत्री कब और किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, लेकिन मंत्री के पॉजिटिव आने से बहुत से बीजेपी नेताओं और लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीटर हॉफ शिमला में जश्न के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई थी. मंत्री के पीएसओ और एसपी कार्यालय शिमला भी गए थे, जिसके बाद 7 जुलाई को एसपी कार्यालय बंद रहा था. उसे पूरी तरह से सेनिटाइज करके खोला गया था.

ये भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, पांवटा में 13 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details