हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सराहा बजट, सीएम जयराम को दी बधाई

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने आज वर्तमान सरकार का चौथा बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि 50,192 करोड़ का यह बजट अपने आप में ऐतिहासिक है.

Sukhram Chaudhary latest news, सुखराम चौधरी लेटेस्ट न्यूज
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी.

By

Published : Mar 6, 2021, 5:51 PM IST

शिमला:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने आज वर्तमान सरकार का चौथा बजट पेश किया. 50,192 करोड़ का यह बजट अपने आप में ऐतिहासिक है. यह पहली बार है कि किसी सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. इस बजट के माध्यम से 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा.

इसके अलावा नियमित तौर पर भरे जाने वाले पद अलग हैं. सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना जिसमें 2 लाख 52 हजार लोगों को गैस कनेक्शन मिले हैं. वहीं, इस बजट में तीन लाख के करीब लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की महिलाओं को 1000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का निर्णय भी अपने आप में ऐतिहासिक है.

वीडियो.

ऊर्जा विभाग का जिक्र करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रुके हुए प्रोजेक्टों को कैसे लगाया जा सकता है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने नीति बनाई है. उन प्रोजेक्टों को प्राथमिकता दी गई है.

'ऊर्जा उत्पादित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा'

ऐसे में उन सैकड़ों हाइड्रो प्रोजेक्ट को राहत मिली है. जो शुरू नहीं हो पाए जयराम सरकार ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति बनाने की भी घोषणा की जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 10 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा.

'प्रदेश सरकार की तरफ से राहत दी जाएगी'

हिमाचल प्रदेश एक उर्जा राज्य है. ऐसे में बहुत ही छूट निजी निवेशकों को दी है. उसमें अभी भी अगर कोई कमी रह गई हो तो सुखराम चौधरी ने निजी निवेशकों से आग्रह किया कि वे निवेश करने से ना कराएं प्रदेश सरकार की तरफ से जितना हो सके उन्हें राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ऐतिहासिक बजट! 'पहली बार पार किया 50 हजार करोड़ का आंकड़ा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details