शिमला:राजधानी शिमला में वीरवार से सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है. घरों से कूड़ा बिल एकत्रित करने के फैसले से नाराज सैहब सोसाइटी के कर्मचारियों ने काम ठप करने की चेतावनी दी है.
दरअसल सैहब सोसाइटी के कर्मचारियों को नगर निगम आयुक्त शिमला ने बैठक के लिए बुलाया था और घर से कूड़ा बिल लेने के लिए कहा गया था. सैहब सोसाइटी के कर्मचारियों ने घर से कूड़ा बिल लेने से इनकार कर दिया. सैहब सोसाइटी के कर्मचारियों ने फैसले के खिलाफ इस्तीफा देने तक कि चेतावनी दे दी है. बुधवार को सैहब कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय में नारेबाजी भी की.
नगर निगम पर लगाए दबाव बनाने के आरोप
सैहब सोसाइटी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जसवंत ने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. वहीं, दूसरी ओर घर से कूड़ा बिल एकत्रित करना गलत निर्णय है. घर-घर जाकर बिल इकट्ठा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जहां सभी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं. वहीं, नगर निगम अपने कर्मचारियों पर दबाव बना रहा है कि घर जाकर कूड़े के बिल लिए जाएं.
इस्तीफा देने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि जब आयुक्त से इस बारे में कर्मचारियों ने बात करनी चाही तो उनके साथ गाली गलौज भी की गई. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे ना मानने पर वीरवार से शिमला शहर का कूड़ा नही उठाया जाएगा. इसके साथ ही सभी कर्मी ढोल नगाड़ों के साथ आयुक्त कार्यालय में आकर अपना इस्तीफा दे देंगे.
IGMC में फिर आए ब्लैक फंगस के 2 नए मामले, अब तक चार मरीजों की हो चुकी है मौत