शिमला: ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर कर्मचारियों की बिजली बोर्ड प्रबंधन के साथ बातचीत विफल हो गई है. बुधवार को बोर्ड ने कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ इसको लेकर एक बैठक की, लेकिन इसमें ओपीएस बहाली पर कोई फैसला नहीं हुआ, इससे बिजली कर्मचारियों का रोष बढ़ गया है और कर्मचारियों ने अब बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में कल बिजली बोर्ड कर्मचारी शिमला में मुख्यालय पर जुटेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों आरोप लगाया है कि वित्तीय स्थिति का बहाना बनाकर बोर्ड प्रबंधन कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन देने में टालमटोल कर रहा है.
बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन बहाल न करने पर कर्मचारियों ने बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. बोर्ड कर्मचारियों की आज प्रबंधन के साथ ओल्ड पेंशन को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर कोई आश्वासन कर्मचारियों को नहीं मिला. इसके चलते कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ गई है. कर्मचारियों ने साफ ऐलान किया है कि वे अब आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और इसी कड़ी में कल शिमला में बोर्ड मुख्यालय के बाहर कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है.
शिमला में बोर्ड कर्मचारी यूनियन व अन्य यूनियन पदाधिकारियों ने फैसला लिया गया कि वीरवार को बिजली बोर्ड के मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. यही नहीं यूनियन ने यह भी फैसला लिया कि शिमला जोन के बोर्ड कर्मचारी वीरवार को कार्यालय नहीं आएंगे. ऐसे में अगर कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो इसको दुरुस्त नहीं किया जाएगा. बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सभी की पेंशन बहाल कर दी है और एचआरटीसी में भी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के आदेश कर दिए गए हैं, लेकिन बिजली बोर्ड ओपीएस लागू करने में देरी कर रहा है. इससे कर्मचारियों में भारी रोष है. उन्होंने साफ है कि कल कर्मचारी काम नहीं करेंगे, वे शिमला में होने वाले धरने में कर्मचारी शामिल होंगे. बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने भी बोर्ड में ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग की है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि ओल्ड पेंशन का मसला सभी कर्मचारियों का साझा मसला है, ऐसे में कल शिमला में होने वाले धरने प्रदर्शन को तकनीकी कर्मचारी संघ का भी समर्थन रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के तकनीकी कर्मचारी इस धरने में शामिल होंगे.