हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC Shimla: अस्पताल के पल्मोनरी विभाग में मृत मिला कर्मचारी, जांच में जुटी पुलिस - आईजीएमसी शिमला

आईजीएमसी शिमला के डी ब्लॉक में पल्मोनरी विभाग में एक कर्मचारी कर्मी मृत पाया गया. मृतक की पहचान जसबीर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

Employee found dead in IGMC Hospital Shimla
आईजीएमसी अस्पताल शिमला में मृत मिला कर्मचारी

By

Published : Apr 26, 2023, 3:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में एक कर्मचारी का मृत शव मिलने से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजीएमसी के डी ब्लॉक में पल्मोनरी विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मी मृत पाया गया है. मृतक की पहचान जसबीर के नाम से हुई है. आईजीएमसी अस्पताल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मरीजों के पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट होते हैं. इसके बाद विभाग को बंद करने का समय होता है.

'आईजीएमसी में मृत मिला कर्मचारी': बता दें कि अस्पताल में पल्मोनरी विभाग को शाम के समय बंद करने की जिम्मेवारी इसी कर्मचारी जसबीर की थी. बीते रोज कर्मचारी घर न जाकर अस्पताल में ही विभाग के कमरे में सो गया था. सुबह के समय जब अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पल्मोनरी विभाग का कमरा खुला हुआ है. वहीं, अंदर जाने पर अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कमरे का हीटर चल रहा है और जसबीर वहां मृत पड़ा हुआ है. इसके उपरांत शव को विभाग के कमरे से ले जा कर शवगृह में रखा गया.

'कर्मचारी को थी सांस की बीमारी': आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉक्टर अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय उन्हें सूचना मिली थी कि अस्पताल के एक कमरे में एक कर्मचारी मृत पाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है, पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि डॉ अमन ने बताया कि उक्त कर्मचारी को सांस की बीमारी थी तो ये संभावना है कि शायद इसी वजह से कर्मचारी की मौत हुई हो.

ये भी पढे़ं:बंदर के डर से घर की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, IGMC अस्पताल में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details