शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में एक कर्मचारी का मृत शव मिलने से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजीएमसी के डी ब्लॉक में पल्मोनरी विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मी मृत पाया गया है. मृतक की पहचान जसबीर के नाम से हुई है. आईजीएमसी अस्पताल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मरीजों के पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट होते हैं. इसके बाद विभाग को बंद करने का समय होता है.
'आईजीएमसी में मृत मिला कर्मचारी': बता दें कि अस्पताल में पल्मोनरी विभाग को शाम के समय बंद करने की जिम्मेवारी इसी कर्मचारी जसबीर की थी. बीते रोज कर्मचारी घर न जाकर अस्पताल में ही विभाग के कमरे में सो गया था. सुबह के समय जब अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पल्मोनरी विभाग का कमरा खुला हुआ है. वहीं, अंदर जाने पर अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कमरे का हीटर चल रहा है और जसबीर वहां मृत पड़ा हुआ है. इसके उपरांत शव को विभाग के कमरे से ले जा कर शवगृह में रखा गया.