शिमला: हिमाचल में औषधीय, केसर, हींग आदि फसलों के उत्पादन में वृद्धि की संभावनाओं पर एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने शोध एवं विकास संस्थानों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनके माध्यम से किसानों की आर्थिकी स्थिति में बदलाव आ सकता है. उन्होंने उच्च उत्पादकता की क्षमता रखने वाली विभिन्न फसलों के उत्पादन पर भी प्राथमिकता देने को कहा है.
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से जैव प्रौद्योगिकी विभाग से 4.32 करोड़ रुपये की ‘जैव प्रौद्योगिकी में कौशल विज्ञान कार्यक्रम’ परियोजना स्वीकृत की गई है. तीन वर्ष की अवधि वाली इस कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी के अंतर्गत विभिन्न उपकरणों एवं तकनीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी. इसका लाभ जमा दो उत्तीर्ण विद्यार्थी व जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक उठा सकेंगे.
मुख्य सचिव ने पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा आयोजित राज्य जैव प्रौद्योगिकी टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के उन छह राज्यों में शामिल है, जहां इस परियोजना को कार्यान्वित किया जाएगा.