शिमला: बर्फबारी के बीच बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में विद्युत कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. विद्युत कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में दिन-रात लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में कुछ बिजली कर्मियों ने 3 फीट बर्फबारी के बीच जाकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया. इस पर सीएम सुक्खू ने इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
भारी बर्फबारी के चलते बिजली की लाइनें टूट गई थीं. ऐसे में पूरा डोडरा क्वार का क्षेत्र अंधेरे में था, लेकिन बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर शमशेर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक टीम चांशल के साथ लगते क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच पहुंची और बिजली की लाइनों को कड़कड़ाती ठंड में ठीक किया, जिससे अब पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है.