हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने बढ़ाई दुकानदारों की मुश्किलें, बिना मीटर चेक किए भेजे एवरेज बिल

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. राजधानी शिमला में व्यापारी दुकानें बंद कर अपने घरों में बैठे हैं. कोरोना कर्फ्यू के चलते एक महीने से दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह से ठप्प है और बिजली विभाग ने भारी-भरकम बिल थमा दिए हैं, जिससे दुकानदारों में भारी रोष है.

average bill to shopkeepers
सजीव ठाकुर, महासचिव, शिमला व्यापारमंडल.

By

Published : Apr 19, 2020, 2:10 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के कारोबारियों को जहां भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं बिजली विभाग ने भारी भरकम बिल थमाकर राजधानी के दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कोरोना कर्फ्यू के चलते एक महीने से दुकानें बंद है और कारोबार पूरी तरह से ठप्प है. बावजूद इसके बिजली विभाग ने शिमला के लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को एवरेज बिल थमा दिए हैं.

बिजली विभाग द्वारा दुकानदारों को 2000 से अधिक के बिल का मेसैज फोन पर भेजा गया और 24 अप्रैल तक ऑनलाइन बिल जमा करवाने का फरमान भी जारी किया है. बिजली विभाग के इस फरमान के खिलाफ शिमला व्यापारमंडल विरोध में उतर आया है और सरकार से दुकानदारों को बिजली बिल में राहत देने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला व्यापारमंडल का आरोप है कि एक तरफ कारोबार पूरी तरह से ठप्प है और दुकानदारों को नुक्सान झेलना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बिजली विभाग ने बिना मीटर चेक किए दुकानदारों को हजारों के बिल थमा दिए हैं. शिमला व्यापारमंडल के महासचिव सजीव ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को जो बिल पहले आते थे, वही बिल इस बार भी दुकानें बंद रहने के बावजूद आए हैं. विभाग की ओर से मीटर चेक तक नहीं किए गए और एवरेज बिल थमा दिए हैं, जो सरासर गलत है. उन्होंने सरकार से बिजली के बिल में राहत देने की मांग की.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में इस बार बिजली विभाग के कर्मी भी बिल देने के लिए घरों में नहीं जा पाए हैं और लोगों को एवरेज बिल ही थमा दिए हैं, जबकि अधिकतर दुकानें बंद हैं और लोग भी गांव निकल गए हैं. बाजवूद इसके बिजली के बिल में कोई कमी नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details