ठियोग:प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. जिला शिमला में ठियोग के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण बिजली गुल है. बर्फीले रास्ते होने के कारण बिजली व्यवस्था ठीक करने में कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली की टूटी लाइनों को जोड़ने में कर्मचारियों के पसीने छूट रहे हैं. इसके बावजूद विभाग ने दो दिन में ही कई जगह पर बिजली की लाइन ठीक कर दी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी कई ऐसी जगहें है जहां हफ्ते भर से बिजली नहीं है. ऐसी जगहों पर सड़क मार्ग न खुलने से बिजली विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है.
मतियाना सब डिविजन के एसडीओ गुरदास शर्मा ने कहा कि बिजली की मरम्मत का काम सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार किया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं, जिसके चलते बिजली को बहाल करने में आसानी हो रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर बर्फ बहुत ज्यादा होने के कारण संपर्क मार्ग भी नहीं खुल पाए हैं. ऐसी जगह पर काम करने में दिक्कत आ रही है.
वहीं, कई दिनों के बाद बिजली आने से लोग विभाग की तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि ज्यादा बर्फबारी होने के कारण जल्दी बिजली बहाल होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन दो दिनों में ही बिजली आने से लोगों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: देश में शीतलहर का कहर जारी, ठियोग में कड़ाके की ठंड ने ली युवक की जान