हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, बोले: OPS बहाल करने के साथ ही रामसुभग सिंह को भी हटाए सरकार - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

आज शुक्रवार को शिमला में बिजली कर्मचारियों ने ओपीएस में हो रही देरी को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय के बाहर धरना दिया. इसके साथ ही बिजली कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड के चेयरमैन राम सुभाग सिंह को हटाने की मांग की की है. पढ़ें पूरी खबर... (Electricity Board Employees Protest In Shimla).

Electricity Board Employees Protest In Shimla
शिमला में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2023, 6:42 PM IST

शिमला: बिजली बोर्ड अपने कर्मचारियों के लिए अभी तक ओल्ड पेंशन को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाया है. इसके चलते बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है. बिजली कर्मचारियों ने ओपीएस में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को शिमला में बिजली बोर्ड मुख्यालय के बाहर धरना दिया. कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. कर्मचारियों ने सरकार से ओपीएस बहाल करने के साथ ही बिजली बोर्ड के चेयरमैन राम सुभाग सिंह को हटाने की मांग की की है.

ओपीएस लागू न करने पर अब बिजली बोर्ड कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि बिजली बोर्ड कर्मचारी अब बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ ही मोर्चा खोलने लगे हैं. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने बोर्ड मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ओपीएस लागू करने में कई जा रही देरी पर विरोध जताया. बोर्ड ने इसके लिए सीधे सीधे बिजली बोर्ड प्रबंधन को दोषी ठहराया.

यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करना प्रदेश सरकार का राजनीतिक फैसला है और इसके कार्यान्वयन में की जा रही देरी से अफसरशाही के खिलाफ कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के नई पेंशन प्रणाली का शेयर काटना अभी तक बंद नहीं किया है. बोर्ड प्रबंधन ने माना था कि इस माह से शेयर नहीं काटा जाएगा और इस बारे आदेश समय रहते जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन बिजली बोर्ड के फील्ड कार्यालय में अब वेतन बनाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस बारे कार्यालय आदेश अभी तक जारी नहीं हो पाने के कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड में समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई और NPS शेयर काटना इस माह से बंद नहीं किया तो यूनियन आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर होगी. हीरालाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान बोर्ड प्रबंधन पुरानी पेंशन बारे मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो कर्मचारियों के आक्रोश का मुख्य कारण है. म मुख्यमंत्री ने कई बार इस बारे बोर्ड प्रवंधन को आदेश जारी किए हैं लेकिन मामला अधर में लटका पड़ा है.

'रामसुभग सिंह को तुरंत हटाए सरकार': बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने अब बोर्ड के चेयरमैन रामसुभग सिंह के खिलाफ भी मोर्चा खोला. यूनियन के महामंत्री हीरालाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड के चैयरमैन रामसुभग सिंह बिजली बोर्ड के संचालन में बुरी तरह से विफल रहे है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की स्मार्ट मीटरिंग, ऊर्जा क्षेत्र में निजी वितरण कंपनी का प्रवेश और इसकी संचार व वितरण ढांचे को तहस नहस करने का काम किया जा रहा है. हीरालाल वर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रामसुभग सिंह बतौर बिजली बोर्ड चेयरमैन बोर्ड के कर्मचारियों का विश्वास खो चुके है, इन्हें तुरंत बिजली बोर्ड से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि यूनियन इन तमाम मामलों को मुख्यमंत्री के साथ प्रस्तावित 27 जून की बैठक में भी उठाएगी.

ये भी पढ़ें-Maa Shoolini Mela 2023: भव्य शोभायात्रा के साथ सोलन शहर में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details