हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ननखड़ी ब्लॉक के उपभोक्ताओं को राहत, अब ऑनलाइन जमा होंगे बिजली के बिल

By

Published : May 20, 2021, 12:57 PM IST

Updated : May 20, 2021, 1:45 PM IST

विद्युत विभाग ननखड़ी ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. उपभोक्ता अब ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं. कनिष्ठ अभियंता राजेश ने भी बताया कि ननखड़ी क्षेत्र की जनता को कोरोना काल में राहत दी गई है. अब उपभोक्ता घर बैठ बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं.

PHOTO
फोटो

रामपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विद्युत विभाग ननखड़ी ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अब उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते हैं. कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बेवजह घर से निकलने की मनाही है.

ऑनलाइन जमा होंगे बिजली का बिल

सहायक अभियंता रामपुर प्रदीप नेगी ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करवाने की अपील की है. ननखड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजली के बिल जमा करवाने वाले कैश कलेक्शन स्थानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. कोरोना के चलते यह सभी कैश कलेक्शन सेंटर बंद रहेंगे.

वीडियो

आम जनता को राहत

वहीं, कनिष्ठ अभियंता राजेश ने भी बताया कि ननखड़ी क्षेत्र की जनता को कोरोना काल में राहत दी गई है. अब उपभोक्ता घर बैठ बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान

Last Updated : May 20, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details