शिमला: भारी भरकम बिलों को देखकर लोगों में भारी गुस्सा है. ऐसे में गुस्साए लोग शिकायत लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले और बिलों को दुरुस्त करने की मांग की. इसके बाद भी अगर दो से तीन दिनों में बिलों को ठीक नहीं किया गया तो जनता ने सड़कों पर उतरने का भी अल्टीमेटम जारी कर दिया है.
बिजली बोर्ड के सब डिवीजन खलीनी के तहत उपभोक्ताओं को जनवरी माह के लिए हजारों में बिल दिए गए हैं. जिसके भुगतान के लिए 29 जनवरी अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. लोगों ने बिजली बोर्ड को तय तारीख से पहले बिल ठीक करने की बात कही है.
बिल जमा न करने का भी ऐलान
इसके साथ उपभोक्ताओं ने अभी बिल जमा न करने का भी ऐलान कर दिया है. अधीक्षण अभियंता ने भी लोगों को जल्द से जल्द कोई समाधान निकालने का आश्वसन दिया है. इस बारे में सब डिवीजन खलीनी के एसडीओ से रिपोर्ट भी मांगी गई है. इसके साथ मामले को जल्द सुलझाने के भी आदेश जारी किए गए हैं.
किसको कितना बिल
देवराज 1 लाख
गोपाल झिलटा 71,491
सुभाष कपिला 45,786