शिमला:आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी की ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स संस्था के लंगर में बिजली और पानी बहाल होगा. आईजीएमसी ने 18 माह पहले बॉबी के लंगर का बिजली-पानी काट दिया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मिला, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे में आईजीएमसी प्रशासन को आदेश दिए. (Sarbjeet Singh Bobby langar in IGMC)
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में लंगर का बिजली-पानी पिछली सरकार के समय में काट दिया गया था. आईजीएमसी प्रशासन का आरोप था कि इस लंगर के लिए गैर कानूनी तौर पर बिजली और पानी का कनेक्शन लिया गया है, जबकि इस लंगर का शुभारंभ पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह ने किया था और खुद वीरभद्र कई बार इस लंगर में गए. करीब आठ सालों से चल रहे इस लंगर में मंत्री, विधायक, अधिकारीगण भी जाते रहे हैं.
जयराम सरकार के समय आईजीएमसी प्रशासन ने अवैध बिजली और पानी की बात कर संस्था की रसोई के बर्तन और अन्य सामान भी जबरदस्ती बाहर सड़क पर फैंक दिए थे, जिसका शिमला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विरोध भी हुआ था. आईजीएमसी में चल रहे बॉबी के लंगर में रोजाना सैंकड़ों मरीज और उनके परिजन आते हैं.