रामपुर: रामपुर उपमंडल में बीती रात आए तेज तूफान के कारण विद्युत विभाग और रामपुर बस डिपो की बसों को भारी नुकसान (Storm caused havoc in Rampur) हुआ है. बीती रात 8 से 9 बजे के बीच आए तूफान के चलते क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी. इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारें भी टूट गई हैं. वहीं, रामपुर बस डिपो (Rampur Bus Depot) के पास भी एक भारी पेड़ तीन बसों पर जा गिरा. जिससे एक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
रामपुर में तेज तूफान ने मचाई तबाही, HRTC की बसों पर गिरा पेड़, बिजली की तारें भी टूटी - Light cut in rampur due to Storm
रामपुर उपमंडल में बीती रात आए तेज तूफान के कारण विद्युत विभाग और रामपुर बस डिपो की बसों को भारी नुकसान (Storm caused havoc in Rampur) हुआ है. बीती रात 8 से 9 बजे के बीच आए तूफान के चलते क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी. इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारें भी टूट गई हैं. वहीं, रामपुर बस डिपो के पास भी एक भारी पेड़ तीन बसों पर जा गिरा. जिससे एक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि रात के समय तेज तूफान के चलते बस डिपो में खड़ी तीन बसों पर एक पेड़ जा गिरा. जिस कारण एक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दो बसों को विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि यहां पर और भी ऐसे पेड़ हैं, जिससे आने वाले समय में बसों को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने बताया कि इस बारे में वन विभाग को पहले भी सूचित किया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले समय में एचआरटीसी को और नुकसान न उठाना पड़े. वहीं, दूसरी ओर विद्युत विभाग भी तारों को दुरूस्त करने में सुबह से ही जुट हुआ है. रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस कारण विद्युत आपूर्ति भी (Light cut in rampur due to Storm) बीते रात से बाधित है.