शिमला: कोरोना काल में चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसें हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के लिए वरदान साबित हो रही हैं. मेंटेनेंस का खर्च कम है और हररोज आमदनी हजारों में. यही नहीं सफर के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक बसें किसी लग्जरी बस से कम नहीं है. लोकल रूट पर आरामदायक सफर और साधारण किराए वाली ये इलेक्ट्रिक बसें लोगों को भी खूब भा रही हैं.
शिमला में इलेक्ट्रिक 50 बस चलती हैं. इलेक्क्ट्रिक बस का एक दिन का खर्चा 1000 रुपये आता है, जबकि बस की एक दिन की कमाई 5000 रुपये है. जिनका मेंटेनेंस के खर्च बाकी डीजल बसों की तुलना में बहुत कम है. मान लें कि डीजल बस का खर्चा 20 रुपये प्रतिकिमी है, तो इलेक्ट्रिक बस का खर्चा 5 रुपये प्रतिकीमी है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बस एचआरटीसी के लिए कमाई का अच्छा साधन बन रहा है.
आधा घंटे में चार्ज होने पर 150 किलोमिटर का सफर तय
इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के दो तरह के चार्जर हैं. एक 60 केवी का जिससे दो घंटे चार्ज होने में लगता हैं, जनकी इन अन्य चार्जर 120 केवी का है, जिससे आधे घंटे में चार्ज हो जाती है और 150 किलोमीटर तक यह बसें चलती हैं. यह बस शोर नहीं करती, धुंआ रहित है, सीट आराम दायक है. इस बस की खासियत है कि यह छोटी है और