रामपुर: शिमला जिला के रामपुर नगर परिषद के वार्ड नबंर 3 में रविवार को पार्षद के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.
जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि रामपुर में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू कर दी जाएगी. वोटिंग पदम सीनियर सकेंडरी स्कूल रामपुर में होगी. जहां पर कमरा नंबर 2 तैयार कर लिया गया है. आज वहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं और ईवीएम को भी चैक कर लिया गया है. वोटिंग शाम 3 बजे तक चलेगी. इसके बाद ही नतीजे सामने आएंगे.