हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली में कांग्रेस बनाएगी जीत की रणनीति, 27 फरवरी को बुलाई बैठक - शिमला लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस ने 27 फरवरी को सोलन के कसौली में चुनाव रणनीति कमेटी की बैठक बुलाई है. जिसमें कमेटी के सदस्यों के साथ ही हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शिरकत करेंगे. बैठक में कांग्रेस आगामी चार नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेगी वहीं, पार्टी को मजबूत करने को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

Himachal Congress news, हिमाचल कांग्रेस न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:49 PM IST

शिमला:हिमाचल बीजेपी के मंथन शिविर के बाद अब कांग्रेस भी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस ने 27 फरवरी को सोलन के कसौली में चुनाव रणनीति कमेटी की बैठक बुलाई है. जिसमें कमेटी के सदस्यों के साथ ही हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शिरकत करेंगे.

बैठक में कांग्रेस आगामी चार नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेगी वहीं, पार्टी को मजबूत करने को लेकर भी मंथन किया जाएगा. हालांकि पहले ये बैठक शिमला में की जानी थी, लेकिन अब इस बैठक का स्थान कसौली तह किया गया है. बैठक में जहा पंचायत नगर निकाय ओर नगर परिषद के चुनाव को लेकर चर्चा होगी वहीं, आगामी रणनीति भी तह की जाएगी.

बैठक कसौली में 27 फरवरी में होनी तय हुई है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस की चुनाव रणनीति कमेटी की बैठक कसौली में 27 फरवरी में होनी तय हुई है. इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों का आना अनिवार्य होगा और बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला करेंगे. बैठक में आगामी रणनीति तक कि जाएगी.

नगर निगम चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी

बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही भावी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा और आगामी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. चुनाव रणनीति कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विक्रम ठाकुर धनीराम शांडिल सुखविंदर सुखी आशा कुमारी सुधीर शर्मा जीएस बाली, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा जगत सिंह नेगी और पवन काजल सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें-सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details