शिमला:हिमाचल के चुनावी रण की तस्वीर आज यानी शनिवार दोपहर तक साफ हो जाएगी. नामांकन वापसी के आखिरी दिन कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाएंगे, उसका आंकड़ा भी सामने आएगा. ऐसे में पिछले चुनाव यानी 2017 के दौरान क्या स्थिति थी, ये जानना दिलचस्प होगा. वर्ष 2017 में हिमाचल के चुनाव मैदान में 337 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. कुल 68 सीटों वाली विधानसभा में दो प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस ही रहे हैं. ऐसे में इन दोनों दलों के 68-68 प्रत्याशी मिलकर 136 प्रत्याशी बनते हैं. इसके अलावा प्रदेश में तब यानी 2017 में अन्य दलों के 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. (Himachal Assembly Election 2022)
19 महिलाएं चुनाव लड़ी:पांच साल पहले हमीरपुर जिले के बड़सर में एक प्रत्याशी की आक्समिक मृत्यु के कारण कुल प्रत्याशी 337 रह गए थे. पहले ये 338 थे. वर्ष 2017 के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र 19 थी. चुनाव मैदान में 318 पुरुष उम्मीदवार थे. तब 112 प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. (19 womens contested elections in Himachal in 2017)
अन्य दलों ने इतने उतारे थे प्रत्याशी:अगर अन्य दलों की बात की जाए तो हिमाचल में कांग्रेस व भाजपा के 68-68 उम्मीदवारों के अलावा बसपा के 42, सीपीआई के तीन, सीपीआई (एम)के 14, एनसीपी के दो, एसपी के भी दो, स्वाभिमान पार्टी के छह, लोक गठबन्धन पार्टी के भी छह, राष्ट्रीय आजाद मंच के चार, नव भारत एकता दल से एक, भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी के एक, अखिल भारतीय मानवाधिकारी राजनैतिक दल के एक, बहुजन मुक्ति पार्टी के एक, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक दो, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के दो, जनरल समाज पार्टी के एक तथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना के एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. (Himachal has 337 candidates in 2017)
7,525 चुनाव दल गठित किए थे:वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने 7,525 चुनाव दल गठित किए थे. तब चुनाव ड्यूटी पर 37,605 चुनाव कर्मी तैनात किए गए थे. चुनाव में सुरक्षा प्रबंधों के लिए 17,850 पुलिस कर्मी व गृह रक्षक तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 65 टुकड़ियां भी तैनात की गई थी. प्रदेश भर में 29 आम, तीन पुलिस, 22 व्यय पर्यवेक्षक, 71 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 1561 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 789 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए थे.