हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नामांकन वापसी के बाद आज साफ होगी हिमाचल की चुनावी तस्वीर, 2017 में 337 प्रत्याशी थे मैदान में

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की आज चुनावी रण की तस्वीर साफ हो जाएगी. नामांकन वापसी के अंतिम दिन कितने बागियों को मनाने में भाजपा-कांग्रेस कामयाब रही. सब कुछ शाम तक पता चल जाएगा. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव 2022 की बात की जाए तो चुनाव में 337 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. (Himachal Assembly Election 2022)

2017 में 337 प्रत्याशी थे मैदान में
2017 में 337 प्रत्याशी थे मैदान में

By

Published : Oct 29, 2022, 12:01 PM IST

शिमला:हिमाचल के चुनावी रण की तस्वीर आज यानी शनिवार दोपहर तक साफ हो जाएगी. नामांकन वापसी के आखिरी दिन कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाएंगे, उसका आंकड़ा भी सामने आएगा. ऐसे में पिछले चुनाव यानी 2017 के दौरान क्या स्थिति थी, ये जानना दिलचस्प होगा. वर्ष 2017 में हिमाचल के चुनाव मैदान में 337 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था. कुल 68 सीटों वाली विधानसभा में दो प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस ही रहे हैं. ऐसे में इन दोनों दलों के 68-68 प्रत्याशी मिलकर 136 प्रत्याशी बनते हैं. इसके अलावा प्रदेश में तब यानी 2017 में अन्य दलों के 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. (Himachal Assembly Election 2022)

19 महिलाएं चुनाव लड़ी:पांच साल पहले हमीरपुर जिले के बड़सर में एक प्रत्याशी की आक्समिक मृत्यु के कारण कुल प्रत्याशी 337 रह गए थे. पहले ये 338 थे. वर्ष 2017 के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र 19 थी. चुनाव मैदान में 318 पुरुष उम्मीदवार थे. तब 112 प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. (19 womens contested elections in Himachal in 2017)

अन्य दलों ने इतने उतारे थे प्रत्याशी:अगर अन्य दलों की बात की जाए तो हिमाचल में कांग्रेस व भाजपा के 68-68 उम्मीदवारों के अलावा बसपा के 42, सीपीआई के तीन, सीपीआई (एम)के 14, एनसीपी के दो, एसपी के भी दो, स्वाभिमान पार्टी के छह, लोक गठबन्धन पार्टी के भी छह, राष्ट्रीय आजाद मंच के चार, नव भारत एकता दल से एक, भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी के एक, अखिल भारतीय मानवाधिकारी राजनैतिक दल के एक, बहुजन मुक्ति पार्टी के एक, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक दो, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के दो, जनरल समाज पार्टी के एक तथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना के एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. (Himachal has 337 candidates in 2017)


7,525 चुनाव दल गठित किए थे:वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने 7,525 चुनाव दल गठित किए थे. तब चुनाव ड्यूटी पर 37,605 चुनाव कर्मी तैनात किए गए थे. चुनाव में सुरक्षा प्रबंधों के लिए 17,850 पुलिस कर्मी व गृह रक्षक तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 65 टुकड़ियां भी तैनात की गई थी. प्रदेश भर में 29 आम, तीन पुलिस, 22 व्यय पर्यवेक्षक, 71 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 1561 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 789 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए थे.

पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग:नवंबर की 9 तारीख को मतदान में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक थे. चुनाव में 7,525 ईवीएम. व 7,525 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया गया था. तब विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया गया. लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र का हिक्किम मतदान केंद्र सर्वाधिक 14,567 फुट की ऊंचाई पर स्थित था. उस मतदान केंद्र पर 194 मतदाता थे. ऊना जिले में हरोली विधानसभा क्षेत्र का घलावल मतदान केंद्र न्यूनतम 328 फुट की ऊंचाई पर था और वहां क्षेत्र में 2017 के चुनाव में 985 मतदाता थे. (Use of VVPAT machines in Himachal in 2017)

सुलह विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता:तब हिमाचल प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में 7,34,522 मतदाता थे. इसके अलावा 25 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में 1789935, फिर 40 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 16,42,086 तथा 60 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में 8,21,824 मतदाता थे. इस बार की तरह पिछली बार भी जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता थे. वहीं, लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 23,231 वोटर्स थे. चुनाव में वोटिंग के बाद 18 दिसंबर को मतों की गणना हुई थी. (Most voters on Sulah seat)

पहले मतदाता श्याम शरण नेगी वोट देने के लिए तैयार: भाजपा ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने पांच साल पहले भी उत्साह के साथ मतदान किया था और वे इस बार भी मतदान के लिए तैयार हैं. निर्वाचन विभाग ने मतदान की सारी तैयारियां कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी निरंतर मतदान प्रक्रिया की रिहर्सल व टीमों को तैयार कर रहे हैं. (First voter Shyam Sharan Negi)

ये भी पढ़ें : बागियों को मनाने का आज अंतिम दिन, कई सीटों पर अभी भी बगावत झेल रही भाजपा-कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details