शिमलाःहिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शिमला जिले के टुटू, चौपाल खंड और मंडी जिले के धर्मपुर खंड के लिए पंचायत प्रधान चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है. 22, 23 और 24 मार्च को नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 27 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. 27 मार्च को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
22 मार्च तक पोलिंग स्टेशन की सूची जारी
22 मार्च तक पोलिंग स्टेशन की सूची जारी कर दी जाएगी. 7 अप्रैल 2021 को चुनाव होंगे और मतदान के बाद इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू