शिमला:ग्रामीण संसद चुनाव के लिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए. उपलब्ध डाटा के अनुसार प्रदेश में जिला परिषद के लिए कुल 1188 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं. 109 ने नाम वापिस ले लिए और 13 का नामांकन रद्द किया गया.
पंचायत समिति के लिए 6779 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 466 ने नाम वापिस ले लिया और 21 के नामांकन रद्द पाए गए. प्रधान पद के लिए 16557 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 970 ने नाम वापस लिया और 101 के नामांकन रद्द किए गए. उपप्रधान के लिए 19120 और वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए कुल 46207 उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमा रहे हैं.
प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. 50 शहरी निकायों के लिए आयोग 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में तीनों स्तरीय चुनाव, काजा में जिला परिषद, चंबा के पांगी में पंचायत और पंचायत समिति, कुल्लू की करजान, सोयाल, जबान और नमोग पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे. कार्यकाल शेष होने के कारण इन क्षेत्रों में जून 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं.
प्रधानों-उपप्रधानों का परिणाम मतदान के दिन
पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर तुरंत घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी. वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.