शिमला: हिमाचल में 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग आज से कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन करेगा. यह काम 2 चरणों में होगा. मतगणना कर्मियों और माइक्रो ऑबर्जवर की पहली रैंडमाइजेशन आज होगी, जबकि दूसरी रैंडमाइजेशन 6 दिसंबर को होगी. इसके बाद मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो ऑबर्जवर को उनके विधानसभा क्षेत्र आबंटित कर दिए जाएंगे. (Election Commission will do randomization of employees today)
पहली ट्रेनिंग 3 दिंसबर को:सात दिसंबर को मतगणना से जुड़े सभी कर्मचारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे. मतगणना कर्मियों और माइक्रो ऑबर्जवर को ट्रेनिंग के दौरान मतगणना के नियमों और विभिन्न प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए पूर्वाभ्यास भी कराया जाएगा. पहली ट्रेनिंग 3 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरी ट्रेनिंग 6 दिसंबर को रैंडमाइजेशन के बाद होगी.
8 बजे होगी मतगणना शुरू:इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी अपने स्तर पर भी मतगणना से जुड़े सभी कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास करवाएंगे. मतगणना के दिन यानी 8 दिसंबर को सुबह 5 बजे सभी मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो ऑबजर्वर को टेबल आबंटित किए जाएंगे और 8 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ मतगणना आरंभ होगी. (Counting of votes will start at 8 am)