शिमला: जिला शिमला के टुटू, चौपाल और जिला मंडी के धर्मपुर खंड में प्रधान पद के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. यहां मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा आयोग ने चार नगर निगमों मंडी, पालमपुर, धर्मशाला तथा सोलन और नगर पंचायतों आनी, निरमण्ड, नेरवा, चिड़गांव, कण्डाघाट और अम्ब की मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है. जिसको लेकर सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू
मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 के अहर्ता दिनांक के अनुसार संशोधित की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 फरवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 16 फरवरी 2021 को दावे तथा आपत्तियों का प्रस्तुतिकरण, 19 फरवरी 2021 को दावे तथा आपत्तियों का निपटारा 22 फरवरी 2021 को अपीलों का प्रस्तुतिकरण, 25 फरवरी 2021 को अपीलों का निपटारा तथा 26 फरवरी 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
खाली रह गए पदों के लिए भी होंगे चुनाव
प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी पंचायतों व शहरी निकायों में भी लागू होगा जिनमें हाल ही में करवाए गए निर्वाचन में किसी कारणवश पदाधिकारियों के पद रिक्त रह गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वो अपना नाम मतदाता सूचियों में जांच लें तथा किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित प्रारूपों में अपने दावे और आपत्तियां संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें.
ये भी पढे़ं:कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर का आरोप, कानून के तहत नहीं हुए पंचायत समिति के चुनाव