हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोटर्स को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग घर-घर जा कर बांट रहा वोटर स्लिप, बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश - चुनाव आयोग

शिमला संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने 90 प्रतिशत तक स्लिप बांटने का कार्य पूरा कर लिया है.

बचत भवन में निर्वाचन आयोग की बैठक

By

Published : May 13, 2019, 5:39 PM IST

शिमला: लोसकभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान करवाने को लेकर चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है. इस बार चुनाव आयोग निमंत्रण पत्र के रूप में घर घर जा कर फोटो वोटर स्लिप बांट रहा है. इन वोटर स्लिप से जहां मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को लेकर जागरूक कर रहा है. वहीं, मतदाताओं से 19 मई को मतदान करने का आह्वान भी किया जा रहा है.


शिमला संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने 90 प्रतिशत तक स्लिप बांटने का कार्य पूरा कर लिया है. सोमवार को शिमला के बचत भवन में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बैठक बुला कर बीएलओ सुपरवाइजर औेर सेक्टर ऑफिसर कर्मचारियों से वोटर स्लिप बांटने के कार्य का फीडबैक लिया और कर्मचारियों को जल्द बचे हुए मतदाताओं को वोटर स्लिप देने के निर्देश भी जारी किए.

सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला


सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस बार घर-घर जा कर वोटर स्लिप दी जा रही है. शिमला जिला में तकरीबन 90 प्रतिशत मतदाताओं को स्लिप बांट दी गई है. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, ताकि सौ फीसदी मतदान करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि लोसकभा चुनाव को लेकर प्रदेश में अंतिम चरण में मतदान होना है. निर्वाचन आयोग द्वारा इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी पोलिंग बूथ भी जांचे गए हैं. 15 मई को प्लानिंग पार्टी पहुंच जाएगी और 17 मई को उन्हें मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा. इसको लेकर भी बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.


सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला ने बताया कि 18 मई को बूथ को जांचा जाएगा और किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत आती है तो उसे समय रहते निपटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंदौरा में नुरपूर पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब और लाखों की नगदी समेत 7 भट्टियां जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details