हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

OPS बहाली की फेक न्यूज पोस्ट करने पर डॉक्टर मामराज पुंडीर को चुनाव आयोग का नोटिस - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

सोशल मीडिया पर ओपीएस बहाली की फेक न्यूज पोस्ट करने को लेकर शहरी विकास मंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. (Himachal Election 2022) फेक न्यूज पोस्ट की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने पुंडीर को नोटिस जारी उनसे जवाब मांगा है. पढ़ें पूरा मामला...

Election Commission notice to Dr Mamraj Pundir
डॉक्टर मामराज पुंडीर (फाइल फोटो).

By

Published : Nov 1, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 8:40 AM IST

शिमला:सोशल मीडिया पर ओपीएस बहाली की फेक न्यूज पोस्ट करने को लेकर शहरी विकास मंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. फेक न्यूज पोस्ट की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने पुंडीर को नोटिस जारी उनसे जवाब मांगा है. कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार को इस बारे में शिकायत की गई थी. लीगल डिपार्टमेंट के वर्किंग चेयरमैन प्रणय प्रताप सिंह ने शिकायत में कहा कि इस तरह की खबरों से लगातार लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. (fake news of OPS reinstatement) (Himachal Election 2022)

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी फेक न्यूज फैलाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ओपीएस बहाली करने का दावा किया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है. प्रणय प्रताप सिंह ने कांग्रेस की ओर से फेक न्यूज फैलाने पर मामराज पुंडीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रणय प्रताप सिंह ने कहा है कि हिमाचल कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट अब तक चुनाव आयोग को 75 से ज्यादा शिकायतें दे चुका है. लीगल टिपार्टमेंट की शिकायत पर हाल ही में सूचना निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटाया है. (Election Commission notice to Dr Mamraj Pundir)

बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिन से केंद्र सरकार की ओर से ओपीएस बहाली की फेक न्यूज प्रसारित की जा रही थी. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पूर्व ओएसडी एवं शिक्षक नेता डॉ. मामराज पुंडीर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट पर यह फेक न्यूज पोस्ट की. इस तरह चुनावी आचार संहिता के दौरान कर्मचारियों को बरगलाने का काम किया गया. हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फेक न्यूज पर नियंत्रण लगाने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें-क्या आपके पास नहीं है VOTER ID CARD? तो ऐसे डालें वोट

Last Updated : Nov 2, 2022, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details