हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने टाले मंडी और फतेहपुर उपचुनाव, कोरोना मामलों के कारण लिया गया फैसला - चुनाव आयोग की नोटिफेकशन

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चुनाव आयोग ने मंडी और फतेहपुर उपचुनाव टालने का फैसला लिया है. हिमाचल के अलावा चुनाव आयोग ने दादरा और नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव को टालने का भी फैसला किया है.

Election commission
चुनाव आयोग

By

Published : May 5, 2021, 10:24 PM IST

शिमला:हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने बुधवार को इस बारे में फैसला लिया है.

इन जगहों पर टले चुनाव
हिमाचल के अलावा चुनाव आयोग ने दादरा और नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव को टालने का भी फैसला किया है. इसके अलावा पांच राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव टालने का फैसला लिया गया. देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से खराब हालातों को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.

चुनाव आयोग की नोटिफेकशन

जेपी नड्डा ने फैसले का किया स्वागत
कोरोना संकट के इस समय में चुनाव करवाने को लेकर चुनाव आयोग की जमकर आलोचना हुई थी, जिसके बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों को विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी थी. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस फैसले का स्वागत किया.

हाल ही में पांच राज्यों में कराए गए विधानसभा चुनाव के दौरान हुई रैलियों को लेकर खूब राजनीतिक टीका-टिप्पणी की गई थी. पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद लगातार तीसरी बार सीएम बनीं ममता बनर्जी ने कहा था कि आयोग भाजपा के दिशानिर्देश पर काम कर रहा है.

चुनाव आयोग पर मद्रास हाईकोर्ट ने की थी टिप्पणी

इससे पहले भी मार्च-अप्रैल माह में कराए गए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की काफी किरकिरी हुई है. कोरोना महामारी के दौरान कराए गए चुनाव को लेकर एक याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने आयोग की भूमिका पर तल्ख टिप्प्णी की थी. मद्रास हाईकोर्ट ने अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा था कि आयोग के अधिकारी प्रारंभिक रूप से चुनाव कराए जाने के प्रति जवाबदेह हैं, और अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:लापता शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, डीजीपी संजय कुंडू के हाथ में दी गई 'कमान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details