रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में कोरोना का कहर जारी है. वीरवार को एक बार फिर रामपुर में कोरोना के 18 मामले एक साथ सामने आए हैं. तहसीलदार कुलताज सिंह ने नए मामलों की पुष्टि की है.
रामपुर में एक साथ कोरोना के 18 नए मामले आए सामने
उपमंडल रामपुर में कोरोना का कहर जारी है. वीरवार को एक बार फिर रामपुर में कोरोना के 18 मामले एक साथ सामने आए हैं. तहसीलदार कुलताज सिंह ने नए मामलों की पुष्टि की है.
तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि वीरपुर को उपमंडल में 18 मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में 9 पुलिस जवान, रामपुर कोर्ट में 3, दो मामले बाजार और किन्नु गांव से सामने आए हैं. कुछ संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है और कुछ को होम आइसोलेट में रखा गया है.
रामपुर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है. बता दें कि पूरे प्रदेश में वीरवार को पूरे प्रदेश में 337 नए केस सामने आए हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 13,386 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3,984 है. अब तक 145 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 8,937 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.