शिमला: जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांच मामले रामपुर के हैं. यहां 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन मामले शिमला शहर के हैं. शिमला शहर में भराड़ी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जहां पर एक पुलिस का जवान पॉजिटिव पाया गया था.
उसी के संपर्क में आने से एक 21 साल की युवती भी संक्रमित हुई है. दूसरा मामला हिमुडा कॉलोनी कसुम्पटी का है, जंहा पर एक 42 साल का व्यक्ति पॉजिटिव आया है. यह भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
व्यक्ति पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पहले पॉजिटिव पाए गए अधीक्षक के साथ रूम में रहता था. एक सप्ताह पहले इसका टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन शनिवार को फिर से इनका टेस्ट लेने पर टेस्ट पॉजीटिव पाया गया. हालांकि, यह पहले ही होम क्वारंटाइन में था.
प्रशासन को इस बात की सूचना मिलने पर उन्होंने मरीज को शनिवार देर शाम करीब 6 बजे मशोबरा स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद जिस बिल्डिंग में यह व्यक्ति रहता था वहां पर पूरे परिसर को सेनिटाइज किया गया. एक साथ यह तीन लोग रहते थे. अब तीनों ही पॉजिटिव आ चुके हैं.