शिमला: राजधानी शिमला में जल निगम द्वारा लोगों को आठ महीने के पानी बिल एक साथ जारी कर दिए हैं. एक साथ आठ महीने के भारी भरकम बिल देख लोगो के होश उड़ गए हैं. शनिवार को नगर निगम की मासिक बैठक में पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाया.
पार्षदों ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में जल निगम लोगों को एक साथ भारी भरकम बिल देकर परेशान कर रहा है. निगम ने आठ महीने के एक साथ पानी के बिल दे दिए हैं और लोग एक साथ इतने बिल नहीं दे पा रहे. पार्षदों ने जल निगम को किश्तों पर लोगों से पानी का बिल लेने की मांग की.
किश्तों में बिल देने की व्यवस्था करे निगम
कांग्रेस पार्षद दिवाकर ने कहा कि जल निगम ने आठ महीने के लाखों के बिल थमा दिए हैं. कई जगहों पर फ्लैट बिल थमाए गए हैं, जिससे लोगों को बिल जमा करवाने में दिक्कत आ रही है. जल निगम किश्तों पर बिल देने की व्यवस्था करे ताकि लोगों पर एक साथ बोझ न पड़े.